IIFA Awards में शाहरुख खान ने याद किया अपना मुश्किल दौर

News Update
2 Min Read

IIFA Awards 2024 Awards Ceremony: अबू धाबी में आयोजित IIFA Awards 2024 पुरस्कार समारोह का शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मेजबानी करके गौरव बढ़ाया। इस समारोह में शाहरुख

खान को अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए इस साल का ‘Best Actor’ का Award भी मिला। इस समारोह के मंच पर शाहरुख का भाषण वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी गौरी खान को धन्यवाद देते हुए अपनी कठिन परिस्थितियों का भी जिक्र किया।

IIFA Awards में शाहरुख खान ने याद किया अपना मुश्किल दौर - Shahrukh Khan remembered his difficult times at IIFA Awards

लंबे समय बाद मिला दर्शकों से प्यार

शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने के बाद उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अवार्ड लेने के बाद शाहरुख ने एक दिल छू लेने वाली स्पीच भी दी।

उन्होंने कहा कि, “बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अन्य नामांकितों को भी धन्यवाद देता हूं। रणबीर, रणवीर, विक्रांत, सनी, विक्की सभी ने अच्छा काम किया, लेकिन मैं लंबे समय बाद आया और दर्शकों से अधिक प्यार मिला। किसी ने मुझे याद दिलाया कि फिल्म में पैसा लगाना जरूरी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

IIFA Awards में शाहरुख खान ने याद किया अपना मुश्किल दौर - Shahrukh Khan remembered his difficult times at IIFA Awards

इसलिए मैं गौरी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वह शायद इकलौती ऐसी पत्नी है, जो अपने पति पर इतना खर्च करती है। फिल्म ‘जवान’ बनाते वक्त मैं काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहा था।”

अब Social Media पर शाहरुख खान के स्पीच में आई मुश्किल की वजह के तौर पर आर्यन खान केस की चर्चा हो रही है। वर्ष 2021 में आर्यन खान को ड्रग मामले (Drug Cases) में गिरफ्तार किया गया था। NCB ने उनकी गहन जांच की। उन्हें कुछ समय तक जेल में भी रहना पड़ा। शाहरुख खान के परिवार के लिए यह एक कठिन समय था।

Share This Article