मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भले ही भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के सबसे बड़े सितारों (Big Stars) में से एक हों, लेकिन उनका कहना है कि वह आम लोगों से प्रेरणा लेते हैं क्योंकि ‘साधारण होना खास’ होता है।
हिंदी सिनेमा के 57 वर्षीय सुपरस्टार (Superstar) अपनी बहुप्रतीक्षित जासूसी एक्शन फिल्म ‘पठान’ (‘Pathan’) के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
वह Twitter पर 2023 के अपने पहले ‘हैशटैग Ask SRK Session’ में अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रहे थे, जिसे वह ‘‘मजेदार’’ बनाना चाहते थे।
साधारण होना खास: शाहरुख
शाहरुख (Shahrukh) ने अपनी प्रेरणा के बारे में एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में लिखा, ‘‘इससे पहले मैं यह कह चुका हूं कि मैं सामान्य लोगों से प्रेरित होता हूं, कुछ हासिल करने वालों से नहीं। साधारण (Ordinary) होना खास है।’’
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें दीपिका पादुकोण (Dreepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी हैं।
शाहरुख के अच्छे दोस्त अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म में अतिथि भूमिका है।
जब शाहरुख के एक फॉलोअर (Follower) ने उनसे इस बारे में पूछा तो अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘‘टिकट पर QR कोड का उपयोग करें और वह फिल्म में आएंगे।’’