मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा दिया है।
फिल्म ‘Pathan’ ने पहले दिन 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की। जिसके बाद यह बॉलीवुड (Bollywood) के इतिहास की फर्स्ट डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।
बता दें इससे पहले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘वॉर’ (WAR) ने 51.6 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था।
8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी फिल्म
वहीं पठान ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन (Collection) किया। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
रिलीज (Release) से पहले Pathan काफी ज्यादा विवादों से गिरा हुआ था। फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर देश के कई हिस्सों में भारी विरोध भी हुआ था।
विरोध कर रहे लोगों ने गाने में दीपिका (Deepika) की ड्रेस के रंग पर आपत्ति जताई थी।
दूसरे दिन कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ जा सकता है
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि पठान ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की है। दूसरे दिन भारत (India) में कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा सकता है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पठान वर्ल्डवाइड 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। हिंदी तमिल और तेलुगु (Telugu) मिलाकर फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।
वहीं विदेशों में फिल्म को 2500 स्क्रीन्स मिले हैं। शुरुआत में फिल्म 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म के क्रेज को देखते हुए 300 स्क्रीन्स और बढ़ा दिए गए हैं।
Covid के दौरान बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन्स को पठान की रिलीज के साथ ही फिर से खोल दिया गया है। शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिेए इस बात की जानकारी दी।
किसी भी भारतीय फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन की बात करें तो ‘RRR’ ने पूरी दुनियाभर में 225.5 करोड़ रुपए बटोरे थे। इस लिस्ट में बाहुबली-2 (Bahubali-2) 213 करोड़ के फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है।
शाहरुख खान का 4 सालों बाद लीड रोल में वापसी
शाहरुख ने पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन (Silver Screen) पर बतौर लीड चार साल बाद वापसी की है। आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप (Film Flop) साबित हुई थी। इन चार सालों में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रॉकेट्री’ (Rocketry) जैसी फिल्मों में कैमियो किया था।