Shahrukh Khan’s health deteriorated: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान(Shahrukh Khan) आज सुबह KKR टीम को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे।
अचानक तबियत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें जल्दी से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
शाहरुख(Shahrukh Khan) की तबियत गर्मी बढ़ने के कारण डिहाइड्रेशन की वजह से अचानक बिगड़ गई और उन्हें अहमदाबाद के KD हॉस्पिटल में एडमिट है।
KKR के सपोर्ट में आए अहमदाबाद
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की तबियत को लेकर बताया जा रहा है कि एक्टर आईपीएल 2024 क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर के सपोर्ट में अहमदाबाद आए थे और बीते दिन उन्हें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम क्वालिफायर करने की खुशी में उन्हें चियरअप करते और तालियां बजाते हुए देखा गया था।
वहीं, अहमदाबाद की तापमान पर नजर डालें तो कल अहमदाबाद का तापमान 40 डिग्री से पार था। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि इसी वजह से किंग खान की तबियत बिगड़ी और उन्हें एडमिट होने नौबत आ गई।