शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा गिरफ्तार

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: अरब सागर में ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज शिप पर हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी के सिलसिले में हिरासत में लिए गए नौ लोगों में से तीन को करीब साढ़े चार घंटे की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तीन आरोपितों में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा शामिल हैं।

आर्यन समेत तीन आरोपितों को मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से फिर एनसीबी दफ्तर लाया गया है। एनसीबी टीम गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी टीम इस मामले में नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायस्वाल, विक्रांत चौकेर, गोमित चोप्रा और एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि मामले में 13 अन्य लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

Shahrukh Khan's son Aryan Khan, Arbaaz Merchant and Munmun Dhamecha arrested by Aryan's friends

- Advertisement -
sikkim-ad

एनसीबी ने शनिवार रात को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप पर छापा मारकर ड्रग्स के साथ 22 लोगों को हिरासत में लिया था।

एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने ट्विटर के जरिए बताया कि इस मामले में कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जा रही है। कानूनी दायरे में रहकर एनसीबी काम कर रही है। अगर इस मामले में फिल्म जगत की संलिप्तता सामने आई तो इसकी भी गहन जांच की जाएगी।

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने बताया कि उनकी इस पार्टी में कोई भूमिका नहीं है। उन्हें गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और उनके नाम पर आयोजकों ने लोगों को आमंत्रित किया था।

एनसीबी ने आर्यन खान सहित अन्य आरोपितों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और चैट की भी जांच कर रही है।

दिल्ली के आयोजकों ने तीन दिन के लिए क्रूज शिप पर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी के लिए 60 हजार से 5 लाख रुपये तक इंट्री फीस वसूली गई थी और शिप पर करीब 1500 लोग उपस्थित थे।

क्रूज शिप के प्रवक्ता ने रविवार को बयान जारी कर सफाई दी कि उनका इस पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

Share This Article