Shahrukh’s Meets Jabra Fan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रति लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है।
ऐसी ही एक जुनून भरी कहानी सामने आई है झारखंड के गिरिडीह से, जहां के रहने वाले शेख मोहम्मद अंसारी (Sheikh Mohammed Ansari) ने साबित कर दिया कि अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात उसे मिलाने में जुट जाती है।
बताते चलें शेख मोहम्मद 95 दिनों से मुंबई में शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे, और आखिरकार 2 नवंबर की रात उनका सपना सच हो गया।
शेख को घर के अंदर बुलाकर की मुलाकात
शाहरुख खान अपने 59वें जन्मदिन की रात फैन अपीयरेंस कार्यक्रम (Fan Appearance Program) से लौट रहे थे, तभी उनकी नजर मन्नत के बाहर खड़े शेख मोहम्मद पर पड़ी।
किंग खान ने तुरंत अपने बाउंसर को भेजकर शेख को घर के अंदर बुलाने का संदेश दिया। कुछ ही पलों बाद, शाहरुख ने अपने इस जबरा फैन से मुलाकात की, उसे गले लगाया और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
शेख ने बंद किया कंप्यूटर सेंटर और मुंबई में लगाया डेरा
शेख मोहम्मद की शाहरुख खान के प्रति दीवानगी कोई नई नहीं है। उन्होंने फिल्म कोयला देखने के बाद से ही शाहरुख को अपना आदर्श मान लिया था और उनकी सभी फिल्में देख डालीं।
तीन महीने पहले शेख ने गिरिडीह में अपना कंप्यूटर सेंटर बंद कर दिया और केवल एक ही मन्नत के साथ मुंबई पहुंच गए कि उन्हें किंग खान से मिलना है।
शेख को यह पता था कि यह मुलाकात कुछ दिनों में संभव नहीं होगी, लेकिन उनके मन में यह भी दृढ़ विश्वास था कि बिना मिले लौटने से उनकी इज्जत कम हो जाएगी।
बोर्ड लेकर मन्नत के बाहर खड़े रहे शेख
शेख हर रोज़ मन्नत के बाहर एक Placard लेकर खड़े हो जाते, जिस पर “झारखंड से SRK to meet… days” लिखा होता था।
इसमें दिन का नंबर रोज़ बदला जाता, जिससे पता चलता कि वह कितने दिन से इंतजार कर रहे हैं। शेख की यह समर्पण कहानी देखते हुए अन्य फैंस भी उनसे मिलने लगे और उनके बारे में ब्लॉग लिखने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गए शेख
40 दिन बीत चुके थे, लेकिन शेख का इंतजार जारी था। इसी दौरान कई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ब्लॉगर (Media influencer and blogger) उनका इंटरव्यू लेने लगे, और देखते ही देखते शेख मोहम्मद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
एक निजी टीवी चैनल ने भी शेख का Interview प्रसारित किया, जिसकी सूचना शाहरुख खान तक पहुंची। इसके बाद, शेख का सपना आखिरकार साकार हो गया और उनकी मेहनत और विश्वास ने उन्हें उनके आद