शेम-शेम! यह बला की ‘बाला’ तो उर्फी से भी निकली चार कदम आगे, बिना कपड़े ब्रा में…

News Aroma Media
3 Min Read

Sofia Ansari : सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) वो नाम है जिन्हें देखने के लिए लोग पलके बिछा कर उनका इंतजार करते हैं।

हसीना के हुस्न का जलवा सोशल मीडिया पर सबसे ऊपर है। सोफिया ने पॉपुलैरिटी (Popularity) के मामले में सोशल मीडिया क्ववीन (Social Media Queen) उर्फी जावेद (Urfi Javed) को भी पीछे छोड़ दिया है।

सोफिया अपनी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं।

हसीना ने इस बार ईद (Eid) के मौके पर ऐसा वीडियो शेयर किया कि इंटरनेट की दुनिया में तबाही मच गया है।

सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यूजरस ने किए कुछ ऐसे कमैंट्स

दरअसल, इस वीडियो में Sofia ईद जैसे पावन त्यौहार के लिए तैयार होती दिखाई दें रही हैं लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि हसीना कैमरे के सामने बिना कपड़ों के ब्रा में नजर आ रही हैं और एक- एक कर के वो ईद के लिए कपड़े पहनते दिखाई दे रहीं हैं।

हसीना वीडियो में हरे रंग के सुट में नजर आई है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

चेहरे पर उन्होंने लाइट मेकअप किया है जिसमें वो कमाल की लग रही है। Sofia का ये वीडियो Instagram पर खूब वायरल हो रहा है।

लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। एक यूजर ने Comment करते हुए लिखा, “ईद तुम्हारे लिए नहीं है।”

वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ऐसे कौन ईद मुबारक देता है।”

उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ते हुए

बता दें सोफिया अंसारी, उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ते हुए सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं।

उनके इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग (Fan ollowing) है।

उनके 9.3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स (Followers) है।

लोग सोफिया अंसारी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

TAGGED:
Share This Article