गोड्डा: थाना क्षेत्र (Police Station Area) में नौ साल की बच्ची के साथ दो लोगों ने गैंगरेप (Gang Rape) किया।
घटना मंगलवार की है। महागामा पुलिस (Mahagama Police) ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।
बच्ची ने घर जाकर इसकी जानकारी अपनी मां को दी
बताया जाता है कि बच्ची (Baby girl) मंगलवार को घर से बाहर खेलने के लिए गयी थी। इसी दौरान अकेले पाकर दो लोगों ने उसे उठा लिया और घटना को अंजाम दिया।
शिकायत मिलने पर महागामा पुलिस (Mahagama Police) मामले की छानबीन में जुट गई। इस दौरान शक होने पर कई लोगों को हिरासत (Custody) में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
इस दौरान बच्ची की मां के आवेदन पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बुधवार को गोड्डा जेल (Godda Jail) भेज दिया है। वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी (Raid) की जा जारी है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी (Arrested) कर ली जाएगी। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल सदर अस्पताल (Sadar Hospital) गोड्डा में कराया है।
ज्ञात हो कि बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को मंगलवार को दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया था। बच्ची ने घर जाकर इसकी जानकारी अपनी मां को दी।