लातेहार: महुआडांड़ थाना (Mahuadand Police Station) क्षेत्र के भेड़ीगंधार गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक आदिवासी दंपति (Tribal Couple) को सिर मुंड कर गांव में घुमाया गया।
घटना दो दिन पहले का है ,परंतु यह मामला मंगलवार को प्रकाश में आया ।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल गांव पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन (Investigation) आरंभ कर दी है।
वही मंगलवार को पीड़ित दंपत्ति थाना पहुंचा और अपना बयान दर्ज करवाया है।
उन्हें पूरे गांव में घुमाया
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। लोगों को शक था कि इसी दंपत्ति ने डायन बिसाही (Witchcraft) के माध्यम से उसे मारा है।
इसी मामले को लेकर ग्रामीण दंपत्ति को पकड़कर गांव के बैगा के पास ले गए, जहां बैगा के सलाह पर दंपत्ति का शुद्धिकरण (Purification) करने की सहमति बनी।
इसके बाद ग्रामीणों ने पति पत्नी का बाल मुंडन कर उन्हें पूरे गांव में घुमाया तथा उनका शुद्धिकरण किया।
इधर पीड़ित दंपत्ति का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट भी की है।
पीड़ित दंपत्ति का बयान दर्ज
इस संबंध में महुआडांड़ SDM नित निखिल सुरीन ने कहा कि मामले की सूचना मिली है।
पुलिस के द्वारा पीड़ित दंपत्ति का बयान दर्ज (Recorded Statement) किया जा रहा है।
मामले की जांच के लिए टीम भी गठित की गई है। जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।