दुमका : यह शर्मनाक ही नहीं, सिस्टम की लचरता को भी दर्शाता है कि कोई युवक रात में चारदीवारी को फादकर गर्ल्स हॉस्टल में प्रवेश कर जाए। फिर सोई हुई छात्राओं का वीडियो बनाने लगे। दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ऐसा ही हुआ है।
पुलिस ने पकड़ा, पोक्सो एक्ट की लगाई धारा
बताया जाता है कि जब सोई हुई छात्राओं का वीडियो युवक बना रहा था तो उसमें से एक छात्र की नींद टूट गई। उसकी नजर उस युवक पर पड़ गई। इसके बाद लड़की शोर मचाने लगी। शोर सुनकर अन्य छात्राओं सहित रात्रि प्रहरी वहां जुट गए और युवक को पकड़ लिया।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर साथ थाना ले गई। युवक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के कूपी गांव निवासी राजाराम मंडल के रूप में की गई है। उसके पास से दो कीमती मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है।
रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि हॉस्टल में लगे CCTV फुटेज से पता चला है कि युवक कई घंटे तक हॉस्टल के अंदर इधर-उधर घूम रहा था। आरोपी युवक छात्राओं के हॉस्टल में गलत नीयत से प्रवेश किया था। इस वजह से उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की भी धारा लगाई गई है।