शर्मनाक! आधा दर्जन आरोपियों ने 19 साल की आदिवासी युवती से किया गैंगरेप

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा : लोहरदगा  जिले (Lohardaga District) के कुड़ू थाना (Kudu Police Station) क्षेत्र में एक 19 साल की युवती के 6 आरोपियों ने गैंगरेप (Gang Rape) को अंजाम दिया है।

वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों (Accused) ने इस दौरान युवती के पुरुष मित्र से मारपीट भी की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

इस संबंध में पीड़़िता (Victim) ने कुड़ू थाना (Kudu Police Station) में मामला दर्ज कराया है। बता दें कि रेप (Rape) की घटनाएं झारखंड (Jharkhand) में दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं।

इसी तरह की वारदात पिछले ही दिनों चाईबासा हवाई पट्टी (Chaibasa Airstrip) के पास भी अंजाम दिया गया था। वहां पर युवती से गैंगरेप करके उसे छोड़कर आरोपी (Accused) फरार हो गए थे।

शर्मनाक! आधा दर्जन आरोपियों ने 19 साल की आदिवासी युवती से किया गैंगरेप- Shameful! Half a dozen accused gang-raped a 19-year-old tribal girl

- Advertisement -
sikkim-ad

शाम को पांच बजे दिया घटना को अंजाम

पीड़िता ने पुलिस (Police) को बताया कि वह अपने किसी परिचित से खेत के पास बात कर रही थी। इसी दौरान करीब 10 युवक आए और परिचित को पीटने लगे और वहां से उसे भगा दिया।

शर्मनाक! आधा दर्जन आरोपियों ने 19 साल की आदिवासी युवती से किया गैंगरेप- Shameful! Half a dozen accused gang-raped a 19-year-old tribal girl

इसके बाद उसके साथ खेत में जबरन ले जाकर दुष्कर्म (Rape) किया। घटना के बाद वह किसी तरह घर पहुंची और इसकी जानकारी दी और मामला थाने (Police Station) में दर्ज कराया

Share This Article