रांची: पिता और पुत्री (Father and Daughter) के बीच के रिश्ते की पवित्रता (Sanctity of Relationship) हमारे समाज की मजबूत धरोहर है। इसे कलंकित करने वाला बाप हैवान ही हो सकता है।
ऐसा ही एक मामला राजधानी रांची (Ranchi) के बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र में सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को बरियातू थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया है।
रात में चाकू का भय दिखाकर किया दुष्कर्म
मिली जानकारी के मुताबिक, Accused अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता है। ऐसा ही उसने बुधवार को भी किया। इससे नाराज होकर पत्नी बचने के लिए पास के ही एक परिचित के घर चली गई।
इस दौरान नबालिग अपने घर मे ही थी। आधी रात अचानक उसके ही पिता ने उसके साथ गलत हरकत करना शुरू कर दिया।
जब Minor ने विरोध किया तो हैवान पिता किचन से चाकू उठा ले आया और जान से मारने की धमकी देते हुए नबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
पाक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज
नाबालिग बच्ची (Minor Girl) का मेडिकल टेस्ट पुलिस ने करवाया है। Bariatu Police के अनुसार, मामले की जैसे ही जानकारी मिली, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग के बयान पर POCSO ACT के तहत FIR भी दर्ज कर ली गई है।