सिमडेगा: ओडिशा में रहने वाले एक युवती से शंख नदी छठ घाट के पास ले जाकर दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज करायी है।
प्राथमिकी के अनुसार ओडिशा (Odisha) निवासी 24 वर्षीय युवती 25 दिसंबर को अपने मामा के यहां दुरीटोली मेहमान आयी थी। चार जनवरी को वह सामटोली अपनी दोस्त के घर गयी थी।
दोस्त से मिलने के बाद लगभग 3.30 बजे दूरीटोली वापस जाने के लिए Auto Stand जाने के लिए शामटोली के रास्ते में खड़ी थी। उसी समय सलडेगा निवासी गौतम महतो मो नंबर 9110988094 से फोन करके बोला मैं पहुंचा दूंगा।
युवती ऑटो पकड़कर अपने मामा के घर पहुंची
वहीं पर रहो मैं आ रहा हूं। युवती ने प्राथिमकी में कहा कि गौतम महतो जान पहचान का था। वह शामटोली रोड में आया और मुझे जबरण स्कूटी (Scooty) में बैठा कर शंख छठ घाट ले गया।
शंख छठ घाट पर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद स्कूटी से युवती को पुन: शामटोली रोड में ही छोड़ दिया। वापस जाने समय जान से मारने की धमकी दिया।
युवती Auto पकड़कर अपने मामा के घर पहुंची। घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद उसने गौतम महतो के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज करायी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी (Arrest) के लिये प्रयास कर रही है।