जमशेदपुर: रिश्तों की पवित्रता (Sanctity of Relationships) का मान रखना हमारे समाज (Society) की पहचान है, लेकिन अगर कोई बेटा अपनी मां पर ही गलत नजर रखे, तो बेटे के नाम पर कलंक के सिवा उसे और कुछ नहीं कहा जा सकता। जमशेदपुर (Jamshedpur) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
पापी बेटा को पुलिस ने भेजा जेल
बताया जाता है कि सीतारामडेरा (Sitaramdera) में जेल से छूटे एक युवक ने अपनी मां से ही दुष्कर्म (Rape) का प्रयास किया। मां की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
उस महिला का आरोप है कि उसके पति का देहांत हो गया है। बेटा नशेड़ी है। हाल ही में उसका बेटा Jail से छूटकर बाहर आया है। उसने 10 से 16 मार्च के बीच रात में अपनी मां के साथ ही गलत करने की कोशिश की।
विरोध करने पर उसने मारपीट (Beating) की। पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटा नशेड़ी है। इस कारण उसने इस तरह की हरकत करने का प्रयास किया।