शर्मनाक! Video : नशे में धुत भारतीय छात्र ने ब्रिटेन में एक महिला के साथ किया रेप, वारदात CCTV में कैद

News Aroma Media
3 Min Read

ब्रिटेन: ब्रिटेन (Britain) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

यहां एक भारतीय छात्र ने नशे में धुत महिला को अपने फ्लैट पर ले जाकर उसका रेप किया। CCTV फुटेज में यह घटना कैद हो गई है।

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भारतीय छात्र (Indian Student) का नाम प्रीत विकल है।

उसकी उम्र 20 साल है। सोशल मीडिया पर इस घटना का Video तेजी से वायरल हो रहा है।

आरोपी युवक ने कबूला जुर्म

दिल दहला देने वाली यह घटना कार्डिफ (Cardiff) की है। वीडियो फुटेज (Video Footage) में साफ दिख रहा है कि विकल नशे में धुत एक महिला को अपनी बाहों में उठाकर कहीं ले जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय छात्र ने अपना जुर्म कबूल किया।

20 वर्षीय विकल ने कहा कि उसने महिला का बलात्कार (Rape) किया। इस मामले में उसे 6 साल और नौ महीने की सजा सुनाई गई है।

नाइट आउट के दौरान हुई थी मुलाकात

पीड़ित महिला ने बताया कि प्रीत विकल से उसकी मुलाकात तब हुई थी जब वह अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट पर निकली थी।

उन्होंने कहा कि पिछले साल जून में हुई इस घटना के बाद वह सो नहीं पा रही थी।

उन्होंने बताया कि नाइट आउट (Night Out) के दौरान जैसे ही वह अपने दोस्तों से अलग हुई और अपने घर जाने लगी, इसी दौरान विकल ने उन्हें पकड़ लिया।

इसके बाद उसने नॉर्थ रोड (North Road) इलाके स्थित फ्लैट पर ले जाकर रेप किया।

कमजोर महिला का उठाया फायदा

साउथ वेल्स (South Wales) पुलिस ने कहा कि CCTV फुटेज के कारण ही प्रीत विकल की पहचान हो सकी और उसे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस तरह के हमले कार्डिफ (Cardiff) में बेहद असामान्य हैं लेकिन प्रीत विकल ने एक नशे में धुत और कमजोर महिला का फायदा उठाया, जो अपने दोस्तों से अलग हो गई थी।

TAGGED:
Share This Article