हजारीबाग में हैदराबाद के रहने वाले शरद की गोली मारकर हत्या, ऋत्विक कंपनी में थे प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर

बताया जा रहा है कि वह अपने वाहन से कार्यालय जा रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव प्रखंड स्थित NTPC साइट ऑफिस (NTPC Site Office) के निकट अपराधियों ने ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या (Coordinator Murder) कर दी। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर का नाम शरद बाबू है, जो हैदराबाद के रहने वाले थे।

बताया जा रहा है कि वह अपने वाहन से कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी।

इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई जबकि उनका बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद (Bodyguard Rajendra Prasad) गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।

हजारीबाग में हैदराबाद के रहने वाले शरद की गोली मारकर हत्या, ऋत्विक कंपनी में थे प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर-Sharad, a resident of Hyderabad, was shot dead in Hazaribagh, Ritwik was the project co-ordinator in the company.

फिलहाल पुलिस ऑपरेशन चला रही है

ऋत्विक कंपनी (Ritvik Company) NTPC के लिए कोल उत्खनन का काम करती है। घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग SP मनोज रतन (SP Manoj Ratan) चोथे अस्पताल पहुंच कंपनी के वरीय पदाधिकारियों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस मामले को लेकर कंपनी की ओर से किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है। फिलहाल पुलिस ऑपरेशन (Operation) चला रही है।

Share This Article