Dispute Between INDIA Alliance: विपक्ष के बनाये गए ‘INDIA’ गठबंधन में मतभेद (Differences Alliance) होने की आशंका है। सीट बंटवारे को लेकर कौन सा दल कितना संतुष्ट हो पाएगा इस पर सबकी निगाहें हैं।
शरद पवार ने कहा है कि वह इस बात पर ध्यान देंगे कि सीट बंटवारे को लेकर ‘INDIA’ गठबंधन के घटक दलों के बीच किसी तरह का मतभेद ना हो।
मतभेदों को सुलझाने का काम किया जाएगा
शरद पवार ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे है, वहां पर सीट बंटवारे को लेकर आपस में मतभेद हो सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि इस बात को बिल्कुल भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। पवार ने कहा कि जिन राज्यों में जिस राजनीतिक दल का इंटरेस्ट नहीं है, ऐसे लोगों को वहां भेजकर इन मतभेदों को सुलझाने का काम किया जाएगा।
NCP प्रमुख ने बताया कि हालांकि अभी तक इस प्रक्रिया की शुरूआत नहीं हुई है, लेकिन वह मुंबई लौट के बाद कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं से इस पर बात करेंगे।
26 विपक्षी दल एकसाथ आए
इंडिया गठबंधन में भले ही 26 विपक्षी दल एकसाथ आए हों और आपस में एकता होने की बात कह रहे हों , लेकिन इस बात का अंदेशा पहले से ही था कि जब बात सीट शेयरिंग की आएगी तो इसमें एकराय होना आसान नहीं होगा।
हर दल अपने-अपने बारे में पहले सोचेगा। चिराग पासवान ने तो पहले ही कह दिया था कि चुनाव आते-आते INDIA गठबंधन में शामिल घटक दलों की राहें अलग हो जाएंगी।
उन्होंने इंडिया गठबंधन को भानुमति का कुनबा करार दिया था। हालांकि यह उनका अंदेशा भर है लेकिन शरद पवार ने साफ कर दिया है कि मतभेद होंगे जरूर लेकिन उनको समय रहते दूर कर लिया जाएगा।
प्रक्रिया को 8-10 दिनों में शुरू होगीं
शरद पवार ने कहा कि उनको लगता है कि इस प्रक्रिया को 8-10 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। उन्हें विश्वास है कि इस बातचीत की प्रक्रिया से जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा।
बता दें कि इंडिया गठबंधन में खासतौर पर बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर ही सहमति नहीं बन पा रही है। नीतीश और लालू बिहार में भले ही एकसाथ मिलजुल कर सरकार चला रहे हों लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर दोनों के बीच पेंच फंसा हुआ है और सहमति नहीं बन पा रही है।
इस बीच शरद पवार का कहना है कि बातचीत से गठबंधन के घटक दलों के बीच के मतभेदों को दूर किया जाएगा।