मुंबई : Maharashtra की राजनीति में बुधवार का दिन शक्ति प्रदर्शन का दिन रहा। टूट के बाद दो गुट में बंटे NCP ने अपनी ताकत दिखाने के लिए दो अलग-अलग बैठक बुलाई।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने MET बांद्रा में तो शरद पवार (Sharad Pawar) ने वाईबी चव्हाण सभागार में पार्टी के सभी सदस्यों की बैठक बुलाई।
अजित पवार गुट ने दावा किया कि पार्टी के अधिकतर विधायक उनके साथ हैं। सभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि मेरी दिल से इच्छा थी कि पार्टी आगे बढ़े।
हमारे विधायकों की संख्या लगातार घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं जन कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाएं लागू करने के लिए महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।
इतिहास देखो तो लोकशाही में कई बार हुआ ऐसा
NCP नेता अजित पवार ने कहा कि हम इतने दिनों से साहब (शरद पवार) की छाया में थे, नेता ने जब-जब जैसा बोला हमने किया। लेकिन सबका समय होता है, हम सबका अपना भी एक मत है। अगर इतिहास देखो तो लोकशाही में कई बार ऐसा हुआ है।
अजित पवार ने अपने चाचा 83 वर्षीय शरद पवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नेता 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
सोनिया गांधी ने कहा था
हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि शरद पवार हमारे भगवान हैं, हम उनका आशीर्वाद चाहते हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार NCP को कांग्रेस से ज्यादा सीटें आईं।
सोनिया गांधी ने कहा था कि NCP को मुख्यमंत्री पद देना पड़ेगा। इसके बावजूद कांग्रेस का मुख्यमंत्री बना, अभी तक NCP का कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बना है।
वहीं प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब महाराष्ट्र में एमवीए सरकार गिरने वाली थी, तब सभी NCP विधायकों एवं मंत्रियों ने शरद पवार से BJP के साथ जाने का अनुरोध किया था।
अजित पवार के नेतृत्व में NCP की बैठक में…
अजित पवार के नेतृत्व में NCP की बैठक में पार्टी के 29 विधायक और 4 विधान पार्षद शामिल हुए हैं।
छगन भुजबल और धनंजय मुंडे के अलावा बाबा आत्राम, अण्णा बनसोडे, माणिकराव कोकाटे, दत्ता भरणे, अदिती तटकरे, नरहरी झिरवाल, सुनील शेलके, निलेश लंके, दिलीप वाल्से पाटिल, रामराजे नाईक निंबालकर और हसन मुश्रीफ मौजूद हैं। साथ ही तीन MLC अनिकेत तटकरे, अमोल मिटकरी और विक्रम काले भी अजित पवार के समर्थन में आए हैं।
शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में…
वहीं मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 17 विधायक, 3 MLC और 5 सांसद मौजूद हैं।
विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लहमाटे, प्राजक्ता तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जीतेंद्र अव्हाड, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार शामिल हैं।
5 सांसदों में श्रीनिवास पाटिल (लोकसभा), सुप्रिया सुले (लोकसभा), अमोल कोल्हे (लोकसभा), फौजिया खान (राज्यसभा) वंदना चव्हाण (राज्यसभा) शामिल हैं। 3 MLC में शशिकांत शिंदे, बाबाजानी दुरानी, एकनाथ खडसे शामिल हैं।