Share Market दो दिन की गिरावट से उबरा

News Aroma Media
2 Min Read

नयी दिल्ली: ऊर्जा और तेल एवं गैस क्षेत्र में हुई जोरदार लिवाली के दम पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) लगातार दो दिन की गिरावट से उबरते हुए हरे निशान में बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 437 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की तेजी में 55,818 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 105 अंक यानी 0.6 प्रतिशत की तेजी में 16,628 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में आईटी और टेक समूहों में भी जबरदस्त लिवाली रही। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां हरे निशान में और शेष 10 लाल निशान में रहीं। रिलांयस के शेयरों के दाम सर्वाधिक 3.51 प्रतिशत उछल गये।

गिरावट का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव रहा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिल सर्विसेज के उपाध्यक्ष चंदन तपारिया (Chandan Taparia) ने मौजूदा परिदृश्य में निवेशकों को रिलायंस, बजाज फाइनेंस, वोल्टास और एचएएल में निवेश करने की सलाह दी है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि जीएसटी संग्रह और पीएमआई का आंकड़ा बाजार के लिहाज से सकारात्मक रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

निवेशक छोटी और मंझोली कंपनियों को अधिक तरजीह दे रहे हैं और उनके बदौलत ही बाजार हरे निशान में लौटा है।

वैश्विक बाजार (global market) में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव रहा है।

Share This Article