शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछला

News Desk
6 Min Read

नई दिल्ली: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन (Last Business Day) आज घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में मजबूती नजर आ रही है।

कारोबार की शुरुआत से ही खरीदारों ने अपना जोर बनाया हुआ है, जिसके कारण Sensex और Nifty दोनों सूचकांक 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

बीच में बिकवालों (Sellers) ने एक बार मुनाफा वसूली करने की कोशिश भी की, लेकिन लिवाली के जोर के कारण शेयर बाजार (Share Market) की चाल पर ज्यादा असर नहीं हुआ। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में Sensex 1.13 प्रतिशत और Nifty 1.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछला- Sharp rise in stock market, Sensex jumps close to 700 points

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे

पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अडाणी इंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, BPCL और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.45 प्रतिशत से लेकर 1.33 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरी ओर मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, TATA कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS), महिंद्रा एंड महिंद्रा और SBI लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 2.46 प्रतिशत से लेकर 1.61 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछला- Sharp rise in stock market, Sensex jumps close to 700 points

Nifty में शामिल 50 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान में

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Stock Market) में 1,920 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,490 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 430 Share नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इसी तरह Sensex में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 4 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे।

जबकि Nifty में शामिल 50 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछला- Sharp rise in stock market, Sensex jumps close to 700 points

सेंसेक्स भी तेजी से आगे बढ़ने लगा

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 331.85 अंक की छलांग लगाकर 59,241.20 अंक के स्तर पर खुला।

कारोबार (Turnover) की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी। जिसके कारण सेंसेक्स भी तेजी से आगे बढ़ने लगा।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछला- Sharp rise in stock market, Sensex jumps close to 700 points
सेंसेक्स की चाल कुछ देर के लिए मंद पड़ती नजर आई

शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बिकवालों ने एक बार मुनाफावसूली (Profit Booking) करने की कोशिश भी की, जिससे SENSEX की चाल कुछ देर के लिए मंद पड़ती नजर आई।

लेकिन थोड़ी देर बाद खरीदारों ने दोबारा अपना जोर बना दिया, जिससे ये सूचकांक कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा।

बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे SENSEX 664.75 अंक की मजबूती के साथ 59,574.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछला- Sharp rise in stock market, Sensex jumps close to 700 points

NSE के Nifty ने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के Nifty ने भी आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की। ये सूचकांक 129.35 अंक की बढ़त के साथ 17,451.25 अंक के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार से ही बाजार में बने खरीदारी के जोर की वजह से NIFTY की चाल भी लगातार तेज होती गई। हालांकि बीच में मंदड़ियों ने बिकवाली करके मुनाफावसूली करने की कोशिश भी की, जिससे NIFTY की गति धीमी पड़ती नजर आई।

लेकिन थोड़ी ही देर बाद तेजड़िये एक बार फिर बाजार पर हावी हो गए, जिससे ये सूचकांक भी सरपट चाल से ऊपर की ओर चढ़ने लगा।

बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 203.25 अंक की तेजी के साथ 17,525.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछला- Sharp rise in stock market, Sensex jumps close to 700 points
BSE का सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत की तेजी के स्तर पर

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी।

इस सेशन में BSE का Sensex 148.49 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,057.84 अंक के स्तर पर था। वहीं, Nifty प्री ओपनिंग सेशन में 47.10 अंक यानी 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 17,269 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक के करीब उछला- Sharp rise in stock market, Sensex jumps close to 700 points

Nifty ने 17,321.90 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को Sensex 501.73 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,909.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं Nifty ने 129 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,321.90 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Share This Article