थरूर ने पार्टी बदलने की अटकलों को किया खारिज, कहा- कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं तो मेरे पास विकल्प मौजूद

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Congress Leader Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने पार्टी छोड़ने की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है, तो उनके पास अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। हालांकि, उन्होंने पार्टी बदलने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।

मोदी और केरल सरकार की तारीफ से मचा था बवाल

थरूर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में उन्होंने केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की एलडीएफ सरकार की नीतियों की तारीफ की थी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की भी सराहना की थी।

कांग्रेस को यह बातें रास नहीं आईं, जिसके बाद उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं।

‘राजनीति में विचारों का अंतर स्वाभाविक’

एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में थरूर ने इन विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने कभी खुद को राजनेता नहीं माना, इसलिए मेरे विचार संकीर्ण राजनीतिक दायरे में नहीं बंधे हैं।”

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने यह भी कहा कि विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पार्टी छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।

कांग्रेस में उनकी स्थिति पर सवाल

थरूर के इस बयान के बाद कांग्रेस में उनके भविष्य को लेकर अटकलें और तेज हो सकती हैं। क्या पार्टी नेतृत्व उनके रुख को स्वीकार करेगा, या उनके पास सच में कोई नया विकल्प तैयार है?

Share This Article