शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘The Kerala Story’ पर तोड़ी चुप्पी, उठाया सवाल, कहा- चुनाव के समय क्यों रिलीज हुई फिल्म

एक्टर ने कहा कि इंसान के पास अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन कानून व्यवस्था की कीमत पर नहीं। अब अपने इस बयान को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा सुर्खियों में आ गए हैं

News Aroma Media
#image_title

The Kerala Story : अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story)’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जहां कुछ लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया है।

हालांकि अब इस फिल्म को लेकर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खड़ा रहूंगा।

Actor ने कहा कि इंसान के पास अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन कानून व्यवस्था (Law and order) की कीमत पर नहीं। अब अपने इस बयान को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा सुर्खियों में आ गए हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने 'The Kerala Story' पर तोड़ी चुप्पी, उठाया सवाल, कहा- चुनाव के समय क्यों रिलीज हुई फिल्म-Shatrughan Sinha broke the silence on 'The Kerala Story', raised the question, said- why the film was released at the time of elections

राज्य की शांति के लिए खतरा

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने आगे कहा, “मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि हर व्यक्ति को वह कहने का अधिकार है, जो वह कहना चाहता है लेकिन कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर नहीं।

अगर कोई फिल्म राज्य की शांति के लिए खतरा पैदा करती है तो उस आजादी पर अंकुश लगना चाहिए। यही अभिव्यक्ति का अधिकार है और यही प्रशासन का भी अधिकार है।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने 'The Kerala Story' पर तोड़ी चुप्पी, उठाया सवाल, कहा- चुनाव के समय क्यों रिलीज हुई फिल्म-Shatrughan Sinha broke the silence on 'The Kerala Story', raised the question, said- why the film was released at the time of elections

फिल्म देखने पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा

E-times  में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर कहा, “पहली बात मैं आपको बता दूं कि मैंने ये फिल्म ‘The Kerala Story’ नहीं देखी है।

मैं Traveling में इतना बिजी हूं कि मैंने खुद की बेटी सोनाक्षी की सीरीज ‘दहाड़’ (Dahaad) भी नहीं देखी है। मैं केवल ये कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा अभिव्यक्ति कि आजादी के लिए खड़ा रहता हूं।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने 'The Kerala Story' पर तोड़ी चुप्पी, उठाया सवाल, कहा- चुनाव के समय क्यों रिलीज हुई फिल्म-Shatrughan Sinha broke the silence on 'The Kerala Story', raised the question, said- why the film was released at the time of elections

‘द केरल स्टोरी’ की कहानी और स्टारकास्ट

बता दें कि फिल्म ‘The Kerala Story’ में अदा शर्मा (Adah Sharma) के अलावा एक्ट्रेस योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की लड़कियों के धर्मांतरण की कहानी को दिखाया गया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने 'The Kerala Story' पर तोड़ी चुप्पी, उठाया सवाल, कहा- चुनाव के समय क्यों रिलीज हुई फिल्म-Shatrughan Sinha broke the silence on 'The Kerala Story', raised the question, said- why the film was released at the time of elections

‘The Kerala Story’ की कहानी चार लड़िकयों (शालिनी, गीतांजली, नीमा और आसिफा) के इर्द-गिर्द घूमती है। यह चारों केरला के नर्सिंग स्कूल से पढ़ाई कर रही हैं और हॉस्टल में रूम मेट के तौर पर रही हैं, हालांकि इसी दौरान आसिफा अपना धर्मांतरण का खेल (Conversion Game) शुरू करती है, जिसमें शालिनी, गीतांजलि और नीमा फंस जाती हैं। इस फिल्म को दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है।

Categories

x