जयपुर : सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 227) तथा सूर्यकुमार यादव (133) की शानदार पारियों के दम पर मुंबई ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में पुडुचेरी को गुरुवार को 233 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉ के 152 गेंदों पर 31 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 227 तथा सूर्यकुमार के 58 गेंदों पर 22 चौकों और चार छक्कों की मदद से 133 रन की पारियों की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट पर 457 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम 38.1 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलअउट हो गई।
पुडुचेरी की ओर से कप्तान दामोदरन रोहित ने 68 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 63 रन बनाए। मुंबई की तरफ से प्रशांत सोलंकी ने पांच विकेट लिए।
शॉ दोहरा शतक जड़ने के साथ ही वनडे में ऐसा करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। मुंबई की पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे ने 64 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 56 रनों का योगदान दिया।
पुडुचेरी की ओर से पंकज सिंह ने दो विकेट, सागर त्रिवेदी ने एक विकेट और सुरेश कुमार ने एक विकेट लिया।
पुडुचेरी की पारी में सागर त्रिवेदी ने 43 और पारस डोगरा ने 29 रन बनाए जबकि पंकज सिंह 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट, तुषार देशपांडे ने दो विकेट और यशस्वी जायसवाल ने एक विकेट लिया।