रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) शिबू सोरेन (Shibu Soren) का 79 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर रांची जिला अध्यक्ष (Ranchi District President) मुशताक आलम के नेतृत्व में मोराबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास में 79 पौंड का केक (Cake) काटकर जन्मदिन (Birthday) भव्य तरीके से मनाया गया।
7 ढाक और 9 नगाड़ा के साथ JMM रांची की पूरी टीम
सात ढाक और नौ नगाड़ा के साथ गुरूजी से मिलने JMM रांची जिला की पूरी टीम पहुंची और पूरा दिन कार्यकर्ता नाचते रहे।
केक शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन, CM हेमन्त सोरेन, बसंत सोरेन, सीता सोरेन, कल्पना सोरेन पुत्री अंजली सोरेन ने संयुक्त रूप से केक काटकर उन्हें खिलाया।
इस अवसर पर शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड खुशहाल हो और कोई भी जनता दुखी न हो। इसका ध्यान रखा जाये।
मौके पर पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एवं राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिन्टु, केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी, प्रो अशोक सिंह, नंदकिशोर मेहता, पवन जेडिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।