Delhi High Court : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने दिल्ली हाई कोर्ट के एकल पीठ (Single Bench) के आदेश के खिलाफ LPA (Latest Patent Appeal) दाखिल किया है।
याचिका में शिबू सोरेन ने दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें High Court ने लोकपाल में चल रही कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार करते हुए शिबू सोरेन की याचिका खारिज कर दी थी।
बता दें कि राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर CBI को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी थी।
Delhi High Court के न्यायाधीश जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की अदालत ने 23 जनवरी को Shibu Soren की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद ही शिबू सोरेन ने LPA दायर किया है।