रांची : झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और सांसद शिबू सोरेन की मिट्टी से निर्मित मूर्ति भेंट की।
इस मूर्ति को बोकारो जिले के कारीगर संजय कुंभकार ने बनाया है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन करने और मिट्टी से निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव, लखन प्रजापति और कारीगर संजय कुंभकार मौजूद थे।