शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके एक बार फिर बर्फ से सफेद हो गए हैं। राजधानी शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी समेत लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों के ऊंचाई पर स्थित कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई।
साथ ही मैदानी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में हुई इस बर्फबारी का सामान्य जनजीवन पर खासा असर देखा जा रहा है। राज्य भर में 149 सड़कें बर्फबारी से बंद हो गई हैं।
बर्फबारी से सबसे ज्यादा 111 सड़कें लाहौल-स्पीति जिला में अवरूद्ध हैं। कुल्लू में 23, चंबा में 07, मंडी में 04, शिमला में 03 और सिरमौर में एक सड़क बाधित है।
लाहौल-स्पीति में 24 और चंबा में 10 ट्रांसफार्मरों के ठप पड़ने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
मौसम में यह बदलाव हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आया है। इससे सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है।
खासकर जनजातीय व पर्वतीय जिलों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक समूचे प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
मैदानी भागों में 22 व 23 जनवरी को भारी बारिश, जबकि पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि उना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिला में 22 जनवरी को बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी।
किन्नौर, लाहौल-स्पीति व चंबा जिला सहित कांगड़ा व कुल्लू जिला के उंचे इलाकों में भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन भागों में 23 जनवरी को भी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में व्यवधान आ सकता है।
खासककर पानी, बिजली व संचार सेवाओं के बाधित होने की आशंका है। उन्होंने इस अवधि में लोगों को सावधानी से यात्रा करने का परामर्श दिया है।
गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान खदराला में 08, कोठी में 07, कुकमसेरी, हंसा और कुफरी में 05-05, गोंडला में 04 और केलांग में 03 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।
इस दौरान रोहड़ में 19 मिमी बारिश हुई है। सेलानी में 13, चंबा में 11, डल्हौजी व सोहबाग में 10-10, बैजनाथ व जोगिंद्रनगर में 09-09, धर्मशाला, कसोल व गग्गल में 08-08, शिलारू में 07 और कोटखाई व पालमपुर में 06-06 मिमी बारिश हुई।
बारिश-बर्फबारी से पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -7.9 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -2.6 डिग्री, कुफरी में -02 डिग्री, डल्हौजी में 0.1 डिग्री, शिमला में 3.1 डिग्री, सुंदरनगर में 7.5 डिग्री और भुंतर में 6.5 डिग्री रहा।
इसी तरह धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, मंडी, उना व नाहन में 09-09 डिग्री, पालमपुर में 06 डिग्री, सोलन में 5.6 डिग्री, मनाली में 2.4 डिग्री, कांगड़ा में 9.1 डिग्री, बिलासपुर में 07 डिग्री, हमीरपुर में 7.6 डिग्री, चंबा में 8.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 06 डिग्री और पांवटा साहिब में 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।