शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद रात के तापमान में गिरावट का दौेर जारी है और इस कारण लोगों को भीषण ठंड झेलनी पड़ रही है।
प्रचण्ड शीत लहर से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त है। जनजातीय इलाकों में ठंड के कहर से प्राकृतिक जलस्त्रोतों का पानी बर्फ में तबदील हो गया है।
राज्य के मैदानी भागों में तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा छा रहा है। आधे हिमाचल का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। लाहौेल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग -10.2 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा।
चोैंकाने वाली बात यह है कि पहाड़ों की रानी शिमला के न्यूनतम तापमान में उछाल आने से सर्दी का प्रकोप कम हुआ है। शिमला से अधिक सर्दी राज्य के मैेदानी भागों में पड़ रही है।
शिमला में बीती रात पारा छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मैदानी इलाकों में माइनस या शून्य के करीब पहुंच गया है। मोैसम विभाग ने 22 से 24 दिसम्बर तक राज्य में बर्फबारी की संभावना जताई है।
इससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से राज्य में मोैसम साफ बना हुआ है तथा दिन में धूप खिलने से शीतलहर से निजात मिल रही है।
मोैसम विभाग की दैेनिक रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात प्रदेश के पांच जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौैर, मंडी, सोलन और कुल्लू जिलों के सात शहरों का पारा माइनस में दर्ज किया गया।
केलांग में न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री, सुंदरनगर में -1.5 डिग्री, भुंतर में -1.3 डिग्री, कल्पा में -2 डिग्री, सोलन में -1 डिग्री, मनाली में -1.4 डिग्री व मंडी में -0.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
इसके अलावा शिमला में 6 डिग्री, धर्मशाला में 3.4 डिग्री, उना में 1 डिग्री, नाहन में 8.1 डिग्री, कांगड़ा, पालमपुर व बिलासपुर में 2-2 डिग्री, हमीरपुर व चंबा में 1.2 डिग्री, कुफरी में 1.8 डिग्री, डल्होैजी में 5.2 डिग्री औेर जुब्बड़हट्टी में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौेसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने सोमवार को बताया कि आगामी 48 घंटों तक मौसम के साफ बने रहने का अनुमान है।
इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 22 से 24 दिसम्बर तक राज्य में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि इस दौेरान खराब मोैसम को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
उन्होंने कड़ाके की ठंड के चलते लोगों विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों को स्वास्थ्य के लिहाज से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।