BJP प्रत्याशी शाइना से शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत ने मांगी माफी, जानिए मामला…

News Update
1 Min Read

MP Arvind Sawant Apologizes to Shaina: शिवसेना (UBT) के सांसद Arvind Sawant ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी (Shaina NC) को निशाना बनाकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए शनिवार को माफी मांगी।

शुक्रवार को शाइना ने सावंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में संजय राउत के बयान के बाद तकरार तेज हो गई है।

विजया रहाटकर ने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की

मुंबई दक्षिण सीट से लोकसभा सदस्य अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने मुंबई में पत्रकारों के सामने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक कारणों से यह विवाद खड़ा किया गया।

फिर भी मेरी टिप्पणी से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर ने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

सांसद संजय राउत ने सावंत की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि कोई अपमान नहीं हुआ है। वहीं, शाइना ने शिवसेना (UBT) से महिलाओं के सम्मान पर रुख स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने कहा कि सावंत माफी मांगते हैं और उन्हीं के पार्टी के राउत उनकी टिप्पणी का समर्थन कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article