शिवसेना के उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: शिवसेना के उद्धव गुट (Shiv Sena’s Uddhav faction) ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की है।

महासचिव सुभाष देसाई (General Secretary Subhash Desai) की ओर से दायर याचिका में शिंदे को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी गई है। स्पीकर के निर्वाचन और विश्वासमत की प्रक्रिया को भी गलत बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे 04 जुलाई को महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर चुके हैं।

उद्धव गुट ने विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया और राज्यपाल की ओर से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के फैसले को चुनौती दी है।

Share This Article