धनबाद : धनबाद से जमशेदपुर (Jamshedpur) जा रही शिव शक्ति बस में सोमवार की सुबह बस्ताकोला के समीप अचानक आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग लगी थी।
आग लगने के बाद बस (संख्या JH 05 BX 0969) में धुआं देख यात्रियों में भगदड़ मच गई।
जिसके बाद चालक ने बस को तुरंत रोक दिया और आनन-फानन में सभी यात्रियों (Passengers) को बस से नीचे उतारा।
हालांकि इस घटना में किसी यात्री को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मखाने लोगों की सूझ-बूझ से आग पर काबू पा लिया गया।
चिलचिलाती धूप और गर्मी में यात्री हुए परेशान
इस आगलगी की घटना से यात्री काफी परेशान हो गए थे। एक ओर यात्री आगलगी की घटना से भयभीत थे तो वहीं दूसरी ओर चिलचिलाती धूप और गर्मी यात्रियों को परेशान कर रही थी।
जिसके बाद बस कंडक्टर ने कई घंटों के बाद दूसरी बस से सभी यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा।