खूंटी: महाशिवरात्रि को लेकर जिले के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम, खूंटी के बुढ़वा महादेव, तोरपा के बाबा नागेश्वर धाम पतरायुर, पिपराटोली स्थित शिवालय, नामकोम शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
शिवरात्रि को लेकर मंगलवार को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ इन शिवालयों में उमड़ेगी। कोरोना संकट के दो साल बाद पूजा और दर्शन की छुट मिलने के कारण शिवरात्रि को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर है।
बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार और प्रबंधक सत्यजीत कुंडू ने बताया कि शिवरात्रि को लेकर भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रख गया है। उन्होंने कहा मंगलवार को चारों पर शिवधाम परिसर में चारों पहर बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जायेगा।
ज्ञात हो कि शिवरात्रि के दिन बाबा आम्रेश्वरधाम में खूंटी-रांची ही नहीं गुमला, सिमडेगा, रामगढ़ सहित झारखंड के दूसरे जिलों के साथ ही ओडिश और छत्तीसगढ़ से भी काफी संख्या में बाबा के भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।
इधर, खूंटी के प्राचीन बूढ़ा महादेव मंदिर में भी शिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है। समिति के संरक्षक जितेंद्र कश्यप ने बताया कि प्रातः काल में बजरंग दल के 10 कार्यकर्ता मंदिर में मौजूद और वे श्रद्धालुओं को पूजा करने में सहयोग प्रदान करेंगे।
मंदिर के बाहर प्रांगण में एक पंडाल लगेगा, जिसमें महादेव मंडा प्रबंध समिति की संरक्षक टीम उपस्थित रहेगी और उनके दिशा निर्देश से पूजा संपन्न कराई जायेगी।
कार्यक्रम को लेकर समिति के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने बताया थाना परिसर में अखंड कीर्तन भजन का कार्यक्रम चल रहा है।
शिव बारात प्राचीन शिवालय महादेव मंडा तक जायेगी, जहां प्रबंध समिति के संरक्षक टीम और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बारात का स्वागत किया जायेगा।