Shooter who Shot Baba Siddiqui Arrested: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शूटर शिवकुमार (Shooter Shivkumar) को मुंबई पुलिस व यूपी STF ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए बहराइच से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शिवकुमार को पनाह देने वाले चार अन्य साथियों को भी अरेस्ट किया है।
रविवार को नानपारा बहराइच से शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया है। शूटर शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, और अखिलेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं।
19 लोगों को गिरफ्तार किया गया
सभी बहराइच में गंडारा गांव के रहने हैं। ये शिव कुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शिवा मुंबई में 12 अक्टूबर को हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल था। हत्या के बाद से वह फरार था, जबकि उसके दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शिव कुमार ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह लॉरेंस गैंग के लिए स्क्रैप डीलर शुभम लोनकर (Scrap Dealer Shubham Lonkar) के जरिए काम करता था। हत्या के लिए उसे 10 लाख रुपए देने का वादा किया था। हत्या के बाद शिव कुमार मुंबई से फरार होकर झांसी, लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंचा और नेपाल भागने की योजना बना रहा था।
यूपी एसटीएफ की टीम का नेतृत्व परमेश कुमार शुक्ल की मुख्यालय स्थित टीम के सब इंस्पेक्टर जावेद आलम सिद्दीकी की ओर से शिवकुमार को अरेस्ट किया गया। बता दें कि 66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई है।