लखनऊ : सपा (SP) के शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) व भारतीय समाज पार्टी (BJP) के ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के बीच इन दिनों जुबानी जंग जारी है, जहां शिवपाल उन्हें चुनौती दे रहे हैं वहीं राजभर भी कम नहीं पड़ रहें हैं।
यही वजह है कि उत्तर प्रदेश (UP) के सियासी गलियारों में इन दिनों समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की चर्चा हर जगह छिड़ी हुई है।
शिवपाल यादव ने राजभर पर जमकर हमला बोला
दरअसल, दो दिन पहले ओमप्रकाश राजभर ने एक बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में जो हश्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Hashr Nationalist Congress Party) का हुआ है वही हाल UP में समाजवादी पार्टी का होगा।
उन्होंने दावा किया कि SP के 80 से ज्यादा विधायक पाला बदल सकते हैं।
जिसके बाद शिवपाल यादव ने राजभर पर जमकर हमला बोला और कहा कि लगता है मुझे उनकी विधानसभा जहूराबाद जाना पड़ेगा।
फिर उन्हें अपने लिए दूसरी विधानसभा खोजनी पड़ेगी। इतना ही नहीं उन्होंने राजभर को BJP की B टीम बताया।
यह पूर्वांचल है, पश्चिम UP नहीं…
इधर शिवपाल के हमले पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने भी खुलकर जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा सीट जहूराबाद कल क्यों, आज ही चले जाएं। यह पूर्वांचल है, पश्चिम UP नहीं, जहां राजभर डर जाएंगे।
समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर, बलिया, मऊ और पूर्वांचल की सीटें राजभर के दम पर जीते हैं।
शिवपाल सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी की B टीम
गौरतलब है कि सपा के शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर को BJP की B टीम कहा था, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने खुद सदन में बोला था कि वह भारतीय जनता पार्टी के B टीम है।
अखिलेश सदन में चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि शिवपाल सिंह यादव भारतीय जनता पार्टी की B टीम है।
दरअसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री और SP के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में ओपी राजभर को अपने अंदाज में जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि ओपी राजभर की विधानसभा में लगता है एक बार जाना ही पड़ेगा। जब मैं जहूराबाद विधानसभा जाऊंगा तो राजभर वहां से दोबारा विधायक नहीं बन पाएंगे।