प्रियंका पर शिवराज ने दिया अमर्यादित बयान, कमलनाथ ने ऐसे किया पलटवार…

कमल नाथ ने Tweet करते हुए लिखा कि शिवराज अपनी ही सरकार और पार्टी में हाशिये पर डाल दिए जाने के बाद से आप अत्यंत असंतुलित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं

News Aroma Media
3 Min Read

Shivraj’s Statement on Priyanka Gandhi : कांग्रेस और BJP में जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के एक बयान से प्रियंका गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी उन पर हमलावर हो गई है।

CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रियंका गांधी के मन में जो आया वो बोल रही हैं। कुछ भी घोषणाएं कर रही हैं। अपने बाप का क्या जाता है।

प्रियंका पर शिवराज ने दिया अमर्यादित बयान, कमलनाथ ने ऐसे किया पलटवार…-Shivraj gave indecent statement on Priyanka, Kamal Nath retaliated like this…

कमलनाथ का शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला

CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने ये बयान प्रियंका गांधी द्वारा की जा रही घोषणाओं को लेकर दिया है। वहीं इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे कहे जाने वाले कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला।

कमल नाथ ने Tweet करते हुए लिखा कि शिवराज अपनी ही सरकार और पार्टी में हाशिये पर डाल दिए जाने के बाद से आप अत्यंत असंतुलित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आज आपने सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए कह दिया कि गांधी परिवार ने देश को ठगा है। उनके बाप का क्या जाता है?

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रियंका पर शिवराज ने दिया अमर्यादित बयान, कमलनाथ ने ऐसे किया पलटवार…-Shivraj gave indecent statement on Priyanka, Kamal Nath retaliated like this…

राजीव गांधी मातृभूमि के लिए शहीद हुए

उन्होंने आगे लिखा कि जिन प्रियंका के पिता के बारे में आप इस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वह भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी मातृभूमि के लिए शहीद हुए थे। प्रियंका की दादी इंदिरा गांधी ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना लहू भारत माता (Mother India) को समर्पित किया था।

क्या घोषणा की थी प्रियंका ने ?

प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला में घोषणा की थी कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में आएगी वैसे ही कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के बच्चों को 500 रुपए, कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को 1000 रुपए और कक्षा 11वीं से 12वीं तक के छात्रों को 1500 रुपए दिए जाएंगे। कांग्रेस की इस घोषणा के बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा।

प्रियंका पर शिवराज ने दिया अमर्यादित बयान, कमलनाथ ने ऐसे किया पलटवार…-Shivraj gave indecent statement on Priyanka, Kamal Nath retaliated like this…

झूठ फरेब की राजनीति, आपको मुबारक हो

कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि आपकी झूठ फरेब की राजनीति, आपको मुबारक हो। मुझे और पूरे हिंदुस्तान को गांधी परिवार पर गर्व है, क्योंकि गांधी देश के लिए जीना और मरना जानते हैं। एक बात और कि कांग्रेस झूठी घोषणा नहीं करती। हम तो उसी सनातन वाक्य पर चलते हैं, प्राण जाए पर वचन न जाए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply