शिवराज सिंह चौहान कर्मचारियों को दीपावली से पहले देंगे वेतन

News Alert
1 Min Read
#image_title

भोपाल: मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारी (Government Officer) और कर्मचारियों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि Dipawali से पहले ही उन्हें अक्टूबर माह का वेतन मिल जाएगा।

CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर (Tweet) कर्मचारियों को Dipawali से पहले वेतन दिए जाने की जानकारी देते (Information) हुए कहा, Dipawali का पावन पर्व आ रहा है।

बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

हमारे सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित Dipawali हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इसलिए हम इस माह का वेतन Dipawali से पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं। सभी कर्मचारी साथियों को Dipawali की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

एक सप्ताह पहले ही वेतन मिल जाएगा

इस बार Dipawali 24 अक्टूबर को है और कर्मचारियों को इससे पहले ही वेतन मिल जाएगा। आमतौर पर वेतन एक तारीख के करीब ही मिलता है, इस बार लगभग एक सप्ताह पहले ही वेतन (Salary) मिल जाएगा।

Share This Article