Shivraj Started Talks with farmers : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार को हरियाणा में विधानसभा के प्रचार के बीच विभिन्न किसान संगठनों (Farmer organizations) से MSP सहित उनके अन्य लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि हम तब तक किसानों के साथ संवाद करेंगे, जब तक मसलों का समाधान नहीं हो जाता।
MSP को मजबूत करने के सुझाव
किसानों से मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हमें MSP को मजबूत करने के सुझाव मिले हैं। हम उन पर विचार करेंगे।’
वादा किया कि हम किसानों के साथ हर मंगलवार को मीटिंग करेंगे। पूरे देश के किसानों से बातचीत की जाएगी। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे समय में किसानों से वार्ता की है, जब बड़ी संख्या में वे शंभू बॉर्डर पर जमे हैं।
करीब 200 दिनों से किसान पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हैं और दिल्ली जाने देने की मांग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकार का वार्ता का प्रयास उन्हें साधने की कोशिश है।
मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (Bharatiya Kisan Union apolitical) के यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र के प्रतिनिधि शामिल थे।