शिवसगार : अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर दिवंगत डिएगो माराडोना की घड़ी चुराने वाले वाजिद हुसैन को उसके घर से शनिवार तड़के चार बजे शिवसागर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
वाजिद ने कथित तौर पर दुबई में काम करते हुए माराडोना की घड़ी चुराई थी।
माराडोना की यह घड़ी दुबई में स्टोर की गई थी। दुनिया में बहुत कम लोगों के पास ऐसी कीमती घड़ी है। वाजिद कीमती घड़ी को चुराने के बाद असम भाग आया था।
दुबई पुलिस की सूचना पर असम पुलिस ने माराडोना की घड़ी बरामद कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कामयाबी का खुलासा किया है। पुलिस महानिदेशक भास्करज्योति महंत ने भी इसकी पुष्टि की है।