शोएब और सानिया के अलगाव पर आया लेखिका तसलीमा का रिएक्शन, कहा…

News Aroma Media
2 Min Read

Sania and Shoib Divorce: हाल के दिनों में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के तलाक और शोएब की सना जावेद के साथ शादी की खबरों ने सबको भारत में डाल दिया है। अब बांग्लादेश की लोकप्रिय लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी इसे लेकर रिएक्शन दिया है।
तसलीमा नसरीन ने कहा कि शोएब मलिक इस्लाम में भरोसा करते हैं, उन्हें तलाक लेने की जरूरत भी नहीं है और वह एक समय में चार पत्नियां रख सकते हैं। नसरीन ने कहा कि मुझे लगता था कि सानिया और शोएब की जोड़ी खुशहाल थी। लेकिन मैं गलत थी। उन्होंने हैरत जताते हुए कहा कि सानिया मिर्जा जैसी बुद्धिमान लड़की ने कैसे इतने खराब लड़के से शादी कर ली!

Sania Mirza and Shoaib Malik have been divorce/ shoib remarried ...

कुछ महीने पहले हो चुका सानिया-शोएब का कानूनी तलाक

शोएब मलिक ने शनिवार को पाकिस्तान की लोकप्रिय एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी का ऐलान किया था। इसके बाद शोएब और सानिया के तलाक की बात उठने लगी थी। अब सानिया के परिवार से स्पष्ट कर दिया है कि सानिया और शोएब का तलाक कानूनी रूप से कुछ महीने पहले ही हो चुका है। सानिया मिर्जा ने शोएब को नए सफर के लिए शुभकामना भी दी है।

Share This Article