रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को लैंड स्कैम केस में झटका! जमानत याचिका खारिज

News Update
1 Min Read

DC Chhavi Ranjan Faces Land Scam Case: सेना की जमीन से जुड़े बहुचर्चित लैंड स्कैम मामले (Land Scam Cases) में रांची के पूर्व उपायुक्त (डीसी) छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को आज गुरुवार को बड़ा झटका लगा।

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की विशेष अदालत ने छवि रंजन की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

बताते चलें सोमवार को सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे गुरुवार को सुनाया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से विशेष लोक अभियोजक Shiv Kumar उर्फ काका जी ने अदालत में अपनी दलीलें पेश कीं।

क्या है पूरा मामला

ED ने लैंड स्कैम मामले (Land Scam Cases) में कांड संख्या 01/2023 दर्ज की है। इस घोटाले में सेना की कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त के आरोप हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में अब तक की जांच में छवि रंजन के साथ अन्य आरोपियों, जिनमें अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं, को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Share This Article