Reliance Jio अपने ग्राहकों को 200 रुपये से अधिक के रिचार्ज कराने पर JioMart में 20% का कैशबैक उपलब्ध करवाता था।
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक JioMart महा कैशबैक ऑफर 31 मार्च, 2022 को समाप्त हो चुका है। लेकिन इसके अलावा कई offers JioMart के द्वारा दी जा रही है।
आइए जानते हैं उन ऑफर्स के बारे में:-
JioMart Maha Cashback
ग्राहक इस offers का लाभ रिलायंस स्मार्ट सहित किसी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदने के लिए कर सकते हैं।
यूजर्स जब रिलायंस Jio का रिचार्ज कराते हैं तो उनके JioMart नंबर पर कैशबैक दिया जाता है।
जिसका इस्तेमाल Reliance Fresh/Smart Point/JioMart, Reliance Digital/My Jio Store/Jio Points, Reliance Trends/Ajio/ और Netmeds से सामान खरीदने का दौरान किया जा सकता है।
Recharge plan
जिन यूजर्स को जानकारी नहीं है, वे कैशबैक के चक्कर में 299 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये का रिचार्ज करा रहे हैं।
ऑफर के तहत, एक दिन में अधिकतम 200 रुपये तक का कैशबैक लिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 2999 रुपये का एक सालाना प्लान भी पेश किया है।
यह ऑफर उसपर भी लागू होता है। ऑफर के तहत, अगर आप JioMart पर या रिचार्ज पर 1,000 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
कैशबैक पॉइंट
एक सूत्र के अनुसार, जिन यूजर्स के भी पास Reliance Retail द्वारा पेश किए गए कैशबैक बचें है अब वो बेकार हो चुके हैं क्योंकि JioMart Maha ग्राहकों के लिए 30 अप्रैल, 2022 तक रिडीम करने के लिए उपलब्ध थे।
यह कई लोगों के लिए एक बहुत बड़ा लाभ था। ऐसा नहीं लग रहा है कि रिलायंस रिटेल यहां से इस ऑफर को और आगे बढ़ाएगी। यदि आपके पास JioMart Maha Cashback का कोई बचा है, तो वो बेकार हो चुके हैं।