सर्टिफिकेट जांच नहीं कराने वाले पारा शिक्षकों को झटका!

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य के उन पारा शिक्षकों (Para Teacher) को सरकार ने झटका दिया है, जिन्होंने सर्टिफिकेट जांच (Certificate Check) नहीं कराया है। सरकार ने जनवरी 2022 से हुई मानदेय बढ़ोतरी को घटाकर कर भुगतान करने का फैसला लिया है।

यह आदेश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद निदेशक किरण कुमारी पासी (Kiran Kumari Pasi) ने जारी किया है।

सर्टिफिकेट जांच नहीं कराने वाले पारा शिक्षकों को झटका -Shock to para teachers who did not conduct certificate examination

केवल प्रशिक्षित को 13,000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा

जारी आदेश में कहा गया है कि पारा शिक्षकों की जांच पूरी होने और नियुक्ति प्राधिकार की ओर से अनुशंसा के बाद सभी को बढ़े हुए मानदेय (Honorarium) का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि सर्टिफिकेट जांच नहीं कराने वाले पारा शिक्षकों की संख्या 3700 के करीब है।

प्राथमिक स्कूलों में टेट पास पारा शिक्षकों (TET Pass Para Teachers) को 14,000 और जो केवल प्रशिक्षित हैं उन्हें 12,000 का मानदेय भुगतान होगा। वहीं उच्च प्राथमिक में टेट पास पारा शिक्षक को 15,000 और केवल प्रशिक्षित को 13,000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article