रांची: नाबालिग से दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न एवं गलत इरादे से हमला करने से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में नामजद आरोपी भी नाबालिग निकले।
इन तीनों पर भादवि की धारा के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसकी सुनवाई पॉक्सो की विशेष अदालत में चल रही थी।
बता दें कि पॉक्सो की विशेष अदालत में नाबालिग से दुष्कर्म या यौन उत्पीड़न के तहत दर्ज 21 केसेज पहुंचे हैं।
इनमें से तीन केसेज के आरोपी नाबालिग निकले हैं।
तीनों मामलों में चार्जशीट दाखिल
मामले के जांच अधिकारी ने तीनों मामले की जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है।
इसके बाद आरोपियों की ओर से नाबालिग होने की याचिका दाखिल की गई।
अदालत ने सुनवाई के दौरान पाया कि स्पेशल पॉक्सो केस 8/2021 (सदर थाना कांड संख्या 366/20), स्पेशल पॉक्सो केस 16/2021(बेड़ो थाना कांड संख्या 121/20) एवं स्पेशल पोक्सो केस 20/2021(खेलगांव कांड संख्या 9/20) में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी नाबालिग हैं।
इसके बाद तीनों केस को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में आगे की सुनवाई के लिए स्थानांतरण कर दिया गया।
अब तीनों केस की सुनवाई जेजे बोर्ड डुमरदगा स्थित न्यायालय में होगी।