रांची ओरमांझी में युवती की सिर कटी लाश मामले में चौंकाने वाला खुलासा, वेब सीरीज आश्रम देखकर बेलाल ने दिया कांड को अंजाम

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके में मिली लड़की की सिर कटी लाश मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

आरोपी शेख बेलाल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी शेख बेलाल ने वेब सीरीज आश्रम देखकर इस कांड को अंजाम दिया है।

लाश की पहचान ना हो सके, इसलिए इसे जंगल में फेंक दिया। सिर को धड़ से काट कर अलग करीब 2 किलोमीटर दूर अपने खेत में दफनाया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पहले लड़की की गला दबाकर हत्या की गई,

फिर उसके सिर और चेहरे पर 15 बार वार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आश्रम चैप्टर-1 की तर्ज पर जंगल में फेंकी लाश

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों की टीम में शामिल एक अधिकारी ने दावा किया कि वेब सीरीज आश्रम के चैप्टर-1 में एक लड़की को जंगल में मारकर दफनाने के तरीके का इस्तेमाल किया गया है।

वेब सीरीज के थीम पर ही लाश को जंगल में फेंका गया। सिर को करीब 2 किलोमीटर दूर जमीन में दफना दिया गया।

वेब सीरीज में एक लड़की की हत्या कर जंगल में दफनाने का दृश्य फिल्माया गया है।

इस कारण लंबे समय तक लड़की के परिवार के लोगों को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच कर कई अलग अलग तथ्य मिलते हैं।

ठीक इसी तरह इस हत्याकांड को अंजाम देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया।

लड़की के परिजनों के बयान के आधार पर की गई जांच में इस हत्याकांड की परतें खुल गईं।

Share This Article