ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस में आरोपी का चौंकाने वाला खुलासा, होश में नहीं आई तो घबराकर कर दी हत्या

News Update
3 Min Read

Beautician Anita Chaudhary Murder Case: ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड (Beautician Anita Choudhary Murder Case) में अब अहम जानकारी सामने आई है।

हत्या के आरोप में गिरफ्तार गुलामुद्दीन फारूकी (Ghulamuddin Farooqui) ने पूछताछ में बताया कि 27 अक्टूबर को उसने अनिता से कहा था कि वह उसे किसी बड़े इंसान से मिलवाएगा, जिससे उसे बहुत फायदा होगा।

चूंकि अनिता ब्यूटीशियन होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करती थी। इसी कारण अनिता बिना किसी संदेह के गुलामुद्दीन के घर पहुंच गई।

शव को छह टुकड़ों में काट कर बोरों में भरकर गड्ढे में दफना दिया

पुलिस के मुताबिक गुलामुद्दीन ने अनिता को गंगाणा स्थित अपने घर बुलाया और वहां उसे शरबत में नशीला पदार्थ मिला कर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई, लेकिन जब उसे लगा कि अनिता को बेहोश हुए सात-आठ घंटे हो गए और वह होश में नहीं आ रही है, तो उसने डर के मारे अनिता की हत्या कर दी।

हत्या के बाद गुलामुद्दीन ने शव को ठिकाने लगाने के लिए 28 अक्टूबर को जेसीबी बुलवाकर अपने घर के बाहर गहरा गड्ढा खुदवाया। फिर उसने अनिता के शव को छह टुकड़ों में काट कर बोरों में भरकर गड्ढे में दफना दिया। शव को सड़ने से बचाने के लिए गुलामुद्दीन ने उस गड्ढे में इत्र भी छिड़क दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब अनिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज हुई और उसकी तलाश शुरू की गई, तब पुलिस को CCTV फुटेज से पता चला कि अनिता ऑटो में बैठकर गुलामुद्दीन (Ghulamuddin) के घर के पास उतरी थी। पुलिस ने जब गुलामुद्दीन से पूछताछ की, तो उसकी पत्नी आबिदा ने अनिता के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में जब आबिदा को हिरासत में लिया गया, तो उसने हत्या और शव को दफनाने का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने शुरू में हत्या के पीछे लूट का इरादा बताया था, लेकिन परिवारवालों का कहना है कि अनिता ने उस दिन आभूषण नहीं पहने थे, जिससे लूट की बात सही नहीं लगती। इस हत्याकांड की जांच अब भी जारी है और पुलिस गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा के साथ अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article