जमशेदपुर में दो लोगों की जान लेने वाले सांड के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सांड़ की मौत के बाद चार डॉक्टरों (Doctors) की टीम ने सांड़ का पोस्टमार्टम (Post Mortem) किया था। पोस्टमार्टम के बाद सांड़ के शव को दफना दिया गया था।

News Desk
2 Min Read

जमशेदपुर : जिले के साकची (Sakchi) में बीते दिनों एक सांड़ (Bull) के हमले से अशोक अग्रवाल (Ashok Agarwal) और राजकिशोर की मौत हो गई थी।

सांड़ को काबू में करने के लिए उसे बेहोशी का इंजक्शन (Anesthesia Injection) देकर कलियाडीह गौशाला में रखा गया था। लेकिन वहां देर रात उसकी मौत हो गई।

रेबीज के कारण हुई सांड़ की मौत

सांड़ के Post Mortem के बाद मौत का कारण रेबिज (कुत्ता काटना) बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सांड़ Rabies से ग्रसित था जिस कारण उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था।

आशंका जताई जा रही है कि किसी कुत्ते (Dogs) के काटने से Rabies उसके पूरे शरीर में फैल गया होगा। इस कारण सांड़ की दिमागी हालत खराब हो गई होगी और उसने जानलेवा हमला कर दिया।

4 डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

सांड़ की मौत के बाद चार डॉक्टरों (Doctors) की टीम ने सांड़ का पोस्टमार्टम (Post Mortem) किया था। पोस्टमार्टम के बाद सांड़ के शव को दफना दिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसी दौरान डॉक्टरों ने भी रेबिज की आशंका जताई थी। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सांड़ की मौत रेबिज से ही हुई थी।

Share This Article