Shocking Rituals in India: पूरी दुनिया महिला और पुरुष के बराबरी की बातें करती हैं। लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में आज भी कई अजीबोगरीब परम्पराएं (Shocking Rituals) अपनाई जाती हैं।
चौकाने वाली बात तो ये है कि ये परम्पराएँ भारत के ही एक देश में मानी जाती है। भारत के एक ऐसे गांव की परंपरा के बारे में जहां महिलाओं को पांच दिन तक बिना कपड़ों के ही रहना पड़ता है।
यह ऐसी परंपरा है जिसे लंबे समय से निभाया जा रहा है और इस दौरान गांव की सभी महिलाएं ऐसा ही करती हैं।
कब महिलाऐं नहीं पहनतीं कपड़े
यह मामला हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां मौजूद पिणी गांव में हर साल सावन के महीने में यहां की महिलाएं पांच दिनों तक कपड़े नहीं पहनती हैं।
अगर कोई महिला ऐसा नहीं करती है तो उसे कुछ ही दिनों में कोई बुरी खबर सुनने को मिल जाती है। इतना ही नहीं इस दौरान पूरे गांव में कोई भी पति-पत्नी आपस में बातचीत भी नहीं करते हैं और एक दूसरे से पूरी तरह से दूर रहते हैं।
परंपरा के पीछे का कारण
बहुत समय पहले इस गांव में राक्षसों का आतंक था। इसके बाद ‘लाहुआ घोंड’ (Lahua Ghond’) नामक एक देवता पिणी गांव आए और उन्होंने राक्षस का वध करके गांव को बचाया।
ये सभी राक्षस गांव की सजी-धजी और सुंदर कपड़े पहनने वाली शादीशुदा महिलाओं को उठा ले जाते थे। देवताओं ने राक्षसों का वध करके महिलाओं को इससे बचाया। इसके बाद से यह परंपरा चली आ रही है।
मर्दों को भी मानने पड़ने हैं कुछ नियम
ठीक इसी पांच दिनों के दौरान पुरुषों के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं। इस दौरान पुरुष शराब और मांस (Men Wine and Meat) का सेवन नहीं करेंगे।
ऐसी मान्यता है कि किसी ने यदि भी इस पंरपरा को सही से नहीं निभाया तो देवता नाराज हो जाएंगे और उसका नुकसान कर देंगे। इस परंपरा के पीछे एक कहानी है जिसके चलते ही यह सब हो रहा है।