‘Shogun’ Won Awards at Emmy Awards: अभिनय की दुनिया के प्रतिष्ठित एमी अवार्ड्स (Emmy Awards) की समारोहपूर्वक घोषणा का इंतजार खत्म हो गया।
Emmy Awards के 76वें संस्करण में ‘शोगन’ (Shogun) का जलवा रहा। शोगन ने 14 पुरस्कार जीतकर सबको दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, लॉस एंजिल्स के पीकॉक थियेटर में ऑर्गेनाइज इस इवेंट को यूजीन लेवी और डैन लेवी ने होस्ट किया।
इसमें सर्वाधिक नॉमिनेशन शोगन को प्राप्त हुए। इसके बाद सबसे ज्यादा द बीयर को पसंद किया गया। वियोला डेविस, कॉलिन फैरेल, जोशुआ जैक्सन, डॉन जॉनसन, मिंडी कलिंग, जॉन लेगुइजामो, जॉर्ज लोपेज, स्टीव मार्टिन, मार्टिन शीन, डिक वैन डाइक और क्रिस्टन विग ने विजेताओं को अवार्ड प्रदान किए।
बेबी रेनडियर के नाम बेस्ट लिमिटेड सीरीज का अवार्ड
पीकॉक थियेटर में शोगन को बेस्ट ड्रामा सीरीज घोषित करते हुए इससे जुड़े कलाकार चहक उठे। लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज का अवार्ड शोगन की अन्ना सवाई को प्र्दान किया गया।
लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज का अवार्ड शोगन के हिरोयुकी सानदा ने हासिल किया। बेस्ट लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज का अवार्ड बेबी रेनडियर (Baby Reindeer) के नाम रहा।
लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एन्थोलॉजी सीरीज (In limited or anthology series) का अवार्ड जोडी फोस्टर को True detective: नाइट कंट्री को प्रदान किया गया।