शूटर गुलाम की मां बोली- बेटे का शव नहीं लेंगे, गंदा काम करने वालों के साथ UP पुलिस ने गलत नहीं किया

इस बीच शूटर गुलाम की मां खुशनुदा ने कहा, 'जितने भी गंदा काम करने वाले हैं वह ज़िंदगी भर याद रखेंगे, हमारे हिसाब से (UP-STF ने) गलत नहीं किया, तुमने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हारे पर कोई आया तो हम उसको गलत कैसे कहें

News Desk

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद और अतीक के शूटर मोहम्मद ग़ुलाम (Mohammed Ghulam) को UP STF ने कल झांसी (Jhansi) के बड़ागांव थाना (Badagaon Police Station) इलाके में मार गिराया।

STF ने बताया कि दोनों अपराधियों को सरेंडर (Surrender) करने के लिए कहा गया तो उन्होंने गोली चला दी और आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई और दोनों अपराधी मारे गए।

शूटर गुलाम की मां बोली- बेटे का शव नहीं लेंगे, गंदा काम करने वालों के साथ UP पुलिस ने गलत नहीं किया- Shooter Ghulam's mother said - won't take son's body, UP police did nothing wrong with those who did dirty work

असद और गुलाम के शव का देर रात किया गया पोस्टमार्टम

इस एनकाउंटर (Encounter) के बाद असद और गुलाम के शव का कल देर रात पोस्टमार्टम (Post Mortem) किया गया। आज दोनों का शव प्रयागराज (Prayagraj) लाया जाएगा।

असद और ग़ुलाम के शव परिजनों के सुपुर्द नहीं होंगे। दोनों शव (Dead Body) पुलिस ख़ुद प्रयागराज लेकर आएगी और यहां अपनी निगरानी में सुपुर्द-ए-ख़ाक करायेगी। क़ानून व्यवस्था (Law and Order) की स्थितियां न बिगड़ें इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।

शूटर गुलाम की मां बोली- बेटे का शव नहीं लेंगे, गंदा काम करने वालों के साथ UP पुलिस ने गलत नहीं किया- Shooter Ghulam's mother said - won't take son's body, UP police did nothing wrong with those who did dirty work

परिजनों ने UP पुलिस की तारीफ की

असद और गुलाम के Encounter पर उठे रहे सवालों के बीच गुलाम के परिजनों ने UP पुलिस (UP Police) की तारीफ की है।

गुलाम की मां खुशनुदा और भाई राहिल ने कहा कि UP STF ने कुछ गलत नहीं किया, एनकाउंटर की कार्रवाई सही है, अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?

शूटर गुलाम की मां बोली- बेटे का शव नहीं लेंगे, गंदा काम करने वालों के साथ UP पुलिस ने गलत नहीं किया- Shooter Ghulam's mother said - won't take son's body, UP police did nothing wrong with those who did dirty work

UP-STF ने गलत नहीं किया

इस बीच शूटर गुलाम की मां खुशनुदा ने कहा, ‘जितने भी गंदा काम करने वाले हैं वह ज़िंदगी भर याद रखेंगे, हमारे हिसाब से (UP-STF ने) गलत नहीं किया, तुमने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हारे पर कोई आया तो हम उसको गलत कैसे कहें?

मैं शव को नहीं लूंगी, उसकी पत्नी (Wife) का उन पर हक है, मैं उसको मना नहीं कर सकती।’

शूटर गुलाम की मां बोली- बेटे का शव नहीं लेंगे, गंदा काम करने वालों के साथ UP पुलिस ने गलत नहीं किया- Shooter Ghulam's mother said - won't take son's body, UP police did nothing wrong with those who did dirty work

भाई बोला- एनकाउंटर की कार्रवाई सही है

असद और गुलाम के एनकाउटंर पर गुलाम के भाई राहिल ने कहा, ‘सरकार की तरफ से Encounter की कार्रवाई सही है, उन्होंने बहुत जघन्य कार्य किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते, हम उनका शव (Dead Body) लेने नहीं जाएंगे, हमने थानाध्यक्ष (Police Chief) को अपनी बात बता दी है, अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?’