पटना/मुंबई: भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा की फिल्म हमार स्वाभिमान की शूटिंग 3 मार्च से भव्य मुहूर्त के साथ होगी। इस फिल्म में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस पिल्म का शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में होगी। फिल्म को चंद्रभूषण मणि निर्देशित करेंगे।
फिल्म के निर्माता राम शर्मा ने सोमवार को फिल्म की पूरी कास्ट की भी घोषणा कर दी है, जिसमें पवन सिंह के साथ खुद राम शर्मा भी नजर आने वाले हैं।
वे इस फिल्म में पवन सिंह के बड़े भाई यानी ठाकुर के रोल में नजर आएंगे।
इनके अलावा इस फिल्म में डिंपल सिंह, किरण सिंह और वीणा पांडेय होंगी।
इसके अलावा अमरेंद्र सिंह बिहारी, कमाल कृष्णा, गुलशन कुमारी भी मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा होंगे।
राम शर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को लेकर शर्मा का कहना है कि फिल्म कनाडा में खूब पसंद की जाएगी, क्योंकि वहां पवन के काफी प्रशंसक हैं।